Posts

IPPF Delegation Visits Gujarat State Plastic Manufacturers Association

Image
  A high-level delegation from the Indian Plast Pack Forum (IPPF), led by Chairman Shri Sachin Bansal, recently visited the Gujarat State Plastic Manufacturers Association (GSPMA), the leading industry body for plastics manufacturers in Gujarat. During a productive meeting, GSPMA President Shri Bharat Patel, Treasurer Shri Devang Pathak, Senior Member Shri C.V. Jain, and other key officials engaged in fruitful discussions on the upcoming Plast Pack 2025 event. The IPPF delegation formally invited all GSPMA members to actively participate in this important exhibition. The IPPF delegation also included Shri Ankit Bharuka, Secretary, Shri Zahid Shah, Senior Vice President, and Shri Vishal Soni, along with former IPPF President Shri Brijesh Gandhi. The presence of these esteemed members further strengthened the interaction and emphasized the significance of collaboration between the two associations.

Shri Sachin Bansal Addresses Seminar in Regional Industries Conclave Sagar

Image
Shri Sachin Bansal, President of Indian Plast Pack Forum, at the Regional Industries Conference in Sagar, MP. 🤝 #IndustryGrowth  #MadhyaPradesh" Indian Plast Pack Forum President, Shri Sachin Bansal, recently participated as a key speaker at the Regional Industries Conference in Sagar, Madhya Pradesh. The event, organized by the state government, provided a platform for industry leaders to discuss and explore growth opportunities.  President of Indian Plast Pack Forum, Shri Sachin Bansal, at the Sectoral Seminar in Regional Industry Conference  Sagar, MP.  #IndustryGrowth #MadhyaPradesh" Key Highlights: - High-Level Interactions:  Shri Bansal had the opportunity to interact with esteemed dignitaries including Hon'ble Chief Minister Shri Mohan Yadav Ji, MSME Minister Chetan Kashyap Ji, and BJP State President Shri VD Sharma Ji. - Sectoral Focus:  Shri Bansal addressed a dedicated seminar on the "Opportunities in Petrochemicals, Plastics, and ...

MSME Minister Assures Support for Plast Pack 2025 Expo

Image
  A delegation from the Indian Plast Pack Forum, led by President Mr. Sachin Bansal, attended a summit held in Sagar on 27 November 2024. The team met with MSME Minister Mr. Chetan Kashyap to discuss the upcoming Plast Pack 2025 Expo scheduled for January 2025. The meeting focused on event preparations and the accompanying seminars. Minister Kashyap assured the team of his full support for the Expo and wished them success. Mr. Sandesh Kumar Jain, Principal Director, CIPET Bhopal, Mr. Zahid Shah, Mr. Sanjeev Sachdeva, and other members were also present during the meeting.

Successful Meeting with CM Yadav for Plast Pack 2025 in Sagar

Image
 "The Indian Plast Pack Forum actively participated in the Regional Industrial Conference in Sagar, led by Chief Minister Shri Mohan Yadav. The delegation, headed by IPPF President Shri Sachin Bansal, met with the Chief Minister to discuss Plast Pack 2025. Dr. Yadav expressed strong support for the event and directed the Madhya Pradesh Industrial Development Corporation to provide necessary assistance. Vice President Zahid Shah and Senior Member Sanjeev Sachdeva also participated in the productive meeting. This collaboration marks a significant step towards the successful organization of Plast Pack 2025."

Indian Plast Pack Forum Announces Plast Pack-2025 Expo in Indore

Image
 "The Indian Plast Pack Forum announced the dates and venue for its upcoming mega industrial expo, Plast Pack-2025, during a press conference held in Indore. The expo will take place from January 9th to 12th, 2025, at the Labh Ganga Exhibition Center in Indore. A large number of media representatives attended the press conference, which was held at Hotel Sarovar Portico Regal Square.  In addition to the announcement, the event was attended by Plast Pack 2025 Chairman Mr. Hitesh Mehta, former President Mr. Praveen Agarwal, Vice President Zahid Shah, Praveen Gupta, Secretary Ankit Bharuka, Sanjeev Sachdeva, Sandeep Thakur, Vishal Soni, and numerous other members of the organization."

Standing in Solidarity with Chief Minister Dr. Mohan Yadav

Image
  On the demise of Chief Minister Dr. Mohan Yadav's respected father, Late Shri Poonamchand Yadav ji, I visited the bereaved family to express my condolences and offer floral tributes. Accompanied by our guide and elder brother, senior journalist Shri Manoj Manu, I met the Chief Minister and conveyed my heartfelt sympathies. We visited Chief Minister Shri Yadav's residence in Ujjain to pay our respects and support the family during this difficult time.

Student For Development -ABVP -National Urban Resilience Conference

Image
Student For Development -ABVP -National Urban Resilience Conference अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई,  स्टू़डेंट फॉर डेवलपमेंट के National Urban Resilience Conference में विशेष अतिथी के रूप में भाग लिया। दिनांक 13th & 14th August को इंंदौर में आयोजित इस शुभारंभ आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्री महेश शर्मा की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया। मंच पर पर्यावरणविद् पद्मश्री  श्री महेश शर्मा जी मुख्य अतिथि के साथ श्री डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी जी और  श्री मयूर जव्हेरी जी भी उपस्थित थे।  आयोजन में How circular economy principles can address India's West related emission. विषय पर अपनी बात रखी और साथी वक्ताओ को सुना। एबीवीपी द्वारा स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी लचीलेपन को आगे बढ़ाने और चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया गया। टिकाऊ और लचीले शहरी भविष्य के निर्माण के प्रति आपके समर्पण के लिए इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

PLAST PACK 2025 के लिए MPPCB से सहयोग का आश्वासन

Image
 MPPCB के सदस्य सचिव श्री ए.ए. मिश्रा से मुलाकात भारतीय प्लास्ट पैक फोरम द्वारा आयोजित होने वाले विशाल आयोजन PLAST PACK 2025 के संबंध में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री ए.ए. मिश्रा से भेंट की गई। इस अवसर पर फोरम ने आयोजन में बोर्ड के सहयोग का अनुरोध किया। श्री मिश्रा ने आईपीपीएफ के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए आयोजन की सफलता की कामना की और बोर्ड की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों के हित में हमेशा तत्पर रहती है और उनके सकारात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर आईपीपीएफ के अध्यक्ष श्री हितेश मेहता, श्री जाहिद शाह, श्री विशाल सोनी, श्री संजीव सचदेवा आदि उपस्थित थे। # Plast Pack 2025

Meeting with MPIDC MD for PLAST PACK 2025 Collaboration

Image
  A meeting was held with Shri Chandramouli Shukla, Managing Director of MP Industrial Development Corporation (MPIDC). The Indian Plast Pack Forum presented the proposal for PLAST PACK 2025, a mega event, and sought the MP government's participation and support. The presentation outlined the event's scope and extended an invitation to participate. Shri Shukla congratulated the IPPF delegation and expressed confidence in the event's success. He assured the Forum of all possible assistance from the MPIDC. Furthermore, he emphasized that the state government stands firmly behind its industrialists and will actively encourage their endeavors.

सिपेट भोपाल प्रमुख से मुलाकात- PLAST PACK 2025 के लिए चर्चा

Image
इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल के नेतृत्व में उद्योगपतियों के प्रतिनिधी मंडल ने भोपाल सिपेट के प्रिसिंपल डायरेक्टर एवं हेड डॉ. संदेश कुमार जैन से मुलाकात की। इस दौरान आईपीपीएफ द्वारा आयोजित होने वाली  प्लास्ट पैक-2025 औद्योगिक  प्रदर्शनी  के दौरान राष्ट्रीय संगोष्ठी और सम्मेलन के आयोजन के लिए सीआईपीईटी के साथ सारगर्भित चर्चा की गई।  इस अवसर पर PLAST PACK 2025 के चेयरमेन श्री हितेश मेहता, आईपीपीएफ उपाध्यक्ष श्री जाहिद शाह,श्री संजीव सचदेवा, श्री विशाल सोनी आदि उपस्थित थे। 

लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला का नागरिक अभिनंदन

Image
लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला का नागरिक अभिनंदन - औद्योगिक संगठनों की ओर से किया सम्मान इंदौर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का नागरिक अभिनन्दन किया गया। इसके पूर्व उन्होनें बीएसएफ परिसर के पास 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में शामिल हुए और पौधारोपण किया।  मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी एवं विधायकों की उपस्थिती में हुए इस आयोजन में औद्योगिक संगठनों की ओर से सम्मान करते हुए इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल और एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया। श्री बिरला के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शहर के अनेक सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी पर पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन जुलाई में

Image
इंदौर नगर पालिका निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा (IAS) और मप्र शासन के शहरी विकास मंत्रालय की सलाहकार समिती (पीडब्लूएम) के सदस्य और इडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष  श्री सचिन बंसल इंदौर में  Global Conclave on Plastics Recycling and Sustainability के इंदौर रोड शो में    प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन करना प्राथमिकता - निगम आयुक्त - नई तकनीक देखने दिल्ली जाएंगे अधिकारी इंदौर। देश में लगातार 7 बार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर शहर में प्लास्टिक वेस्ट का प्रबंधन नगर पालिक निगम की प्राथमिकता है। इसे बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए देश के पहले प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी आधारित आयोजन में नगर निगम के अधिकारी भी भाग लेने दिल्ली जाएगें। यह बात इंदौर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने जीसीपीआरएस के इंदौर रोड शो में कही। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक रिसाईकलिंग के नए तरीके और तकनीक से हम इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट को पहले से बेहतर कर सकेगें। इसके लिए आम जनता , व्यापारियों , उद्योगपतियों और प्रशासन सहित सभी एक दिशा में काम करते रहना होगा। इंदौ...

युवाओं को उद्यमिता से जोडना जरूरी- बंसल

Image
  युवाओं को एंटरप्रेनरशिप  से जोडना जरूरी- बंसल भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न इंदौर। भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी शाखा , इंदौर , के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का दायित्व ग्रहण समारोह 10 अप्रैल को स्थानीय जाल सभागृह में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल , विशिष्ट अतिथि के रूप में विनर्स इंस्टीट्यूट के संस्थापक श्री आदित्य पटेल और कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री विजय नामदेव ने की। भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी शाखा समाज में विभिन्न सेवा गतिविधियों के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन शाखा के सदस्यों के उत्साह और समर्पण को दर्शाता है। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती प्रीती राकेश धनौते और सचिव श्री अजय शर्मा ने वर्ष 2023-24 की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सचिन बंसल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नव युवको का कैरियर मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है , उनके उज्जवल भविष्य के ...

सीआईपीईटी भोपाल की 18वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति बैठक संपन्न

Image
एमएसएमई सेक्रेटरी के साथ आईपीपीएफ अध्यक्ष बंसल ने सीआईपीईटी का निरिक्षण किया सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, सरकार के तहत प्रमुख संस्थान है। भारत सरकार पॉलिमर इंडस्ट्रीज को पॉलिमर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौशल विकास, प्रौद्योगिकी सहायता, शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास (स्टार) गतिविधियां प्रदान कर रही है। सीआईपीईटी: सीएसटीएस, भोपाल की 18वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति (आरएसी) बैठक और सीआईपीईटी: सीएसटीएस, ग्वालियर की 5वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति (आरएसी) बैठक 4 अप्रैल 2024 को भोपाल आफिस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आरएसी सिपेट-सीएसटीएस भोपाल और ग्वालियर और सैक्रेटरी, एमएसएमई विभाग मप्र शासन डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, (आईएएस) ने की। बैठक के पूर्व श्री कोठारी ने सीपेट भोपाल का निरिक्षण किया। उन्होनें वहां चलाए जा रहे ट्रेनिंग कोर्स और प्रशिक्षण उपकरणों का भी निरिक्षण किया। यहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए। सीआईपीईटी अपने ...

उद्योगपति सचिन बंसल राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य नामंकित

Image
 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का गठन इंदौर। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इस समिति में इंदौर के उद्योगपति श्री सचिन बंसल अध्यक्ष इंडियन प्लास्ट पैक फोरम को विशेष रूप से सदस्य नामंकित किया गया है। मप्र शासन ने केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र के संशोधित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 ( Plastic Waste Management Rules 2016) अंतर्गत बिन्दु क 16 के अनुसार प्लास्टिक एवं पैकेजिंग के सबसे महत्वपूर्ण प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का पुनर्गठन हुआ। जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय की अनुशंसा पर श्री सचिन बंसल को राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के विशेष सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है।  प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट ईपीआर देश के मुख्य वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स है। श्री बंसल प्लास्टिक रिसायक्लिंग एक्सपर्ट होने के साथ ही औद्योगिक संगठन इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष और भास्कर रेज...

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 350 से अधिक कंपनीयां हुई शामिल

Image
मध्य भारत की सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी का इंदौर में शुभारंभ औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास, एग्जिबिशन सेंटर की जमीन तय, लैंड यूज बदलने के बाद मिलेगी- विजयवर्गीय इंदौर, मध्य प्रदेश: मध्य भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024 8 से 11 मार्च 2024 तक लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप आयोजित किया गया है। एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री, मप्र शासन ने किया। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है।  बड़े मशीन निर्माताओं के इंदौर आने से विजिटरों को लाइव मशीन डेमों देखने का मौका मिला। विजिटर एक्सपो में बड़ी मशीनों से उत्पाद बनते हुए देख जानकारी ले रहे है। । इस दौरान 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि कंपनियों द्वारा प्रदर्शित कर रही है। एक्सपो को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र, और बीएनआई के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. द्वारा आयोजित किया जा रहा है।  एक्सपो का...

मध्य भारत की सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी 8 से इंदौर में

Image
  इंदौर , मध्य प्रदेश: 8 से 11 मार्च 2024 तक इंदौर में मध्य भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी , इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024 आयोजित होगा। यह एक्सपो अनेक वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष भी इसका आयोजन लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप किया जाएगा। इस एक्सपो को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम , एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र , और बीएनआई के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। विजिटर एक्सपो में बड़ी मशीनों से उत्पाद बनते हुए देख सकेंगे। इस दौरान 3 50 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल , पार्ट्स , आदि कंपनियों द्वारा प्रदर्शित किए जाएंगे। एक्सपो का शुभारंभ कार्यक्रम 8 मार्च 2024 को आयोजन स्थल पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय , नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री , मप्र शासन होंगे। बड़े मशीन निर्माताओं के इंदौर आने से विजिटरों को लाइव मशीन डेमों देखने का मौका मिलेगा। इंडियन प्लास्ट पैक फो...

एमएसएमई के लिए 45 दिन में भुगतान नियम पर परिचर्चा

Image
एमएसएमई से उद्योगपति, बडे खरीदार बना रहे दूरी इंदौर। एमएसएमई के लिए के तहत भुगतान संशोधन में 45 दिन का भुगतान नियम धारा-43बी(एच) के तहत किया गया है। इस विषय पर इंडियन प्लास्ट पैक फोरम ने सेमीनार का आयोजन किया। आयोजन के मुख्य वक्ता  सीए पंकज शाह थे। शानिवार शाम  होटल साउथ ऐवेन्यू में आयोजित इस सेमिनार में बडी संख्या में उद्योगपति और संस्था सदस्य उपस्थित थे।  इंडियन प्लास्ट पैक फोरम ने इंदौर में 45 दिनों में सूक्ष्म और लघु प्रतिष्टानो को भुगतान सम्बंधित आयकर नियमो पर सेमिनार आयोजित किया जिसमे सीए पंकज शाह ने प्रावधानों पर प्रकाश डाला। फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि हमारे देश में एमएसएमई का अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है क्यूंकि लगभग १२ करोड़ लोगो को इससे रोज़गार मिलता है और अर्थव्यवस्था में ३० प्रतिशत जीडीपी इस वर्ग का योगदान है. आयकर विभाग द्वारा इस वर्ष से लागु नियम जिसके तहत 45 दिनों के बाद पेमेंट होने पर खर्च को अमान्य करने से एमएसएमई को फायदे के बजाय नुकसान ज्यादा दिख रहा है।  सीए पंकज शाह ने बताया कि माइक्रो और स्माल एंटरप्राइज से माल खरीदने पर उन्हें अधिकतम...

औद्योगिक क्षेत्र में लघु वन, सरोवर और स्वअल्पहारगृह सुविधा

Image
 इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 बनाएंगे- मंत्री विजयवर्गीय  इंदौर।  स्वच्छता में 7वी बार नंबर 1 आने के बाद अब हमें इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 कैसे बने इसके बारे में भी मंथन करना चाहिए, क्योकि लघु उद्योग एकमात्र ऐसे क्षेत्र है जो सबसे अधिक रोजगार प्रदाता है। यह बात प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही। औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड सेक्टर में विकास कार्यों को लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  आयोजन में एआईएमपी अध्यक्ष योगेश मेहता,  इंडियन प्लास्ट पैक फोरम अध्यक्ष सचिन बंसल, प्रमोद डफरिया, तरूण व्यास सहित बडी संख्या में उद्योगपति मौजूद थे।  आयोजन में श्री विजयवर्गीय ने सेक्टर सी में श्रमिकों व कर्मचारियों के लिए केॆंटीन ओर जल पुर्नभरण के लिए बने लघु सरोवर का अवलोकन किया। उन्होंने फीता काटकर  शीलालेख का अनावरण कर लोकार्पित किया।   उन्होंने यहां एक पौधा भी लगाया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में अभी और हरियाली विकसीत करने की जरूरत है। आपने एसोसिएशन एवं उद्योगजगत से आव्हान किया की आप अधिक से अधिक पौधारोपण कर...

स्वरोजगार योजनाओं के लाभ और रोजगार मेले का आयोजन

Image
मप्र शासन की स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए।   स्वरोजगार योजनाओं के लाभ और रोजगार मेले का आयोजन - उद्योगों को हर संभव सहयोग करेंगे- विधायक शुक्ला इंदौर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं रोजगार, स्वरोजगार मेले के उद्घाटन विधानसभा इंदौर -3 के विधायक श्री राकेश गोलू शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा एआईएमपी इंदौर के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री गोलू शुक्ला के साथ एआईएमपी इंदौर अध्यक्ष योगेश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल, एआईएमपी उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, सचिव तरुण व्यास सहित महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री एस. एस. मंडलोई मंच पर थे।  कार्यक्रम में रोजगार के साथ साथ नव उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टैंड अप इंडिया योजना, एमएसएमई लोन के हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शुक्ला ने उद्योग हित में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एक बडे ...