Posts

Showing posts with the label IEX

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 350 से अधिक कंपनीयां हुई शामिल

Image
मध्य भारत की सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी का इंदौर में शुभारंभ औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास, एग्जिबिशन सेंटर की जमीन तय, लैंड यूज बदलने के बाद मिलेगी- विजयवर्गीय इंदौर, मध्य प्रदेश: मध्य भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024 8 से 11 मार्च 2024 तक लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप आयोजित किया गया है। एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री, मप्र शासन ने किया। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है।  बड़े मशीन निर्माताओं के इंदौर आने से विजिटरों को लाइव मशीन डेमों देखने का मौका मिला। विजिटर एक्सपो में बड़ी मशीनों से उत्पाद बनते हुए देख जानकारी ले रहे है। । इस दौरान 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि कंपनियों द्वारा प्रदर्शित कर रही है। एक्सपो को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र, और बीएनआई के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. द्वारा आयोजित किया जा रहा है।  एक्सपो का...