Posts

Showing posts with the label Plastindia2026

इंदौर में 'PlastIndia 2026' का भव्य लॉन्च इवेंट

Image
इंदौर | 4 नवंबर 2025 PlastIndia 2026 के लॉन्च आयोजन का शुभारंभ करते इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, आईपीपीएफ के चैयरमैन श्री सचिन बंसल जी, प्लास्ट इंडिय फाउंडेशन के चैयरमैन श्री रविश कामथ जी और एनईसी चैयरमैन श्री अजय टिबरेवाल जी स्वच्छता और विकास के शहर इंदौर में प्लास्टिक उद्योग के भविष्य की नई इबारत लिखी गई। विश्व की प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रदर्शनियों में शुमार 'PlastIndia 2026' के ग्रैंड लॉन्च का भव्य आयोजन इंदौर के होटल मैरियट में संपन्न हुआ। इंडियन प्लास्ट पैक फोरम (IPPF) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में देश और शहर के प्लास्टिक उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। IPPF अध्यक्ष श्री सचिन बंसल,और प्लास्ट इंडिया फाउंडेशन के अजय टिबरेवाल व कामत जी के साथ मुख्य  अतिथि श्री पुष्यमित्र भार्गव और प्लास्ट पैक चेयरमैन श्री जाहिद शाह मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बढ़ाया उत्साह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी रहे। अपने संबोधन में उन्होंने उद्योग जगत और आधुनिक तकनीक के बीच समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा: ...