Posts

Showing posts with the label CM Mohan Yadav Ji

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर और तस्वीर बदली: विकसित भारत पर प्रबुद्धजन संवाद

Image
 प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर और तस्वीर बदली: विकसित भारत पर प्रबुद्धजन संवाद इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन वृतांत, उपलब्धियों और 'विकसित भारत' विषय पर शनिवार को जाल सभागृह में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, सांसद श्री शंकर लालवानी और नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा सहित कई प्रमुख नेता और विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन इस संवाद में उपस्थित रहे। कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा अध्यक्ष सुमित मिश्रा के नेतृत्व में किया गया था। आयोजन के सुत्रधारा सचिन बंसल, धीरज खंडेलवाल, रानु अग्रवाल आदि थे।  केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है। उन्होंने जोर दिया कि मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तरक्की हुई है, खासकर रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने कहा कि सेना को सशक्त बनाने के लिए मोदी जी ने सबसे पहले कदम उठाए...

मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करती बीपीसीएल की बीना रिफाइनरी - 'रेज़ोल्यूट भारत'

Image
 भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने मप्र के बीना में 49 हजार करोड का निवेश कर पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी की स्थापना की है।   यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के प्रदेश को देश का नंबर वन प्रोडक्शन हब बनाने के सपने को साकार करेगा। मप्र को अग्रणी बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।  इस रिफाइनरी के लिए बीपीसीएल ने इंदौर में 'रेज़ोल्यूट भारत' सम्मेलन का आयोजन बीना रिफाइनरी से होने वाले निवेश, उत्पाद और उद्योगों के लिए अवसर पर चर्चा की।  भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के इंदौर में आयोजित 'रिसोल्यूट भारत' कार्यक्रम में, एमपीआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भोपाल श्री   विशाल सिंह चौहान और एक्जीक्यूटिव डायरेक्ट इंदौर श्री   हिमांशु प्रजापति के साथ बीपीसीएल के डायरेक्टर मार्केटिंग श्री शुभांकर सेन , एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीराम एएन , और श्री अतुल खानवलकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल, उपाध्यक्ष श्री जाहिद शाह  सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। बीपीसीएल, एमपीआईडीसी और इंडियन प्लास्...
Image
 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव - तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया, उद्योगपतियों ने भी किया स्वागत इंदौर, अगस्त 25: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" अभियान के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है, और अब कोई भी अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस अभियान में मुख्यमंत्री के साथ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेता शामिल हुए। पूरी यात्रा के दौरान इंदौर शहर देशभक्ति के जोश और जुनून में डूबा नजर आया, जहां हर तरफ तिरंगे लहरा रहे थे और "वंदे मातरम" के नारे गूंज रहे थे। मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र का सम्मान करने पर जोर दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। यात्रा के दौरान, इंदौर को लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहर बनाने वाले सफाई कर...

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी से सौजन्य भेंट

Image
  भारतीय जनता पार्टी ने देश में आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर 25 जून 2025, बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आपातकाल विभीषिका  विषय पर एक प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुझे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद, प्रखर वक्ता, विचारक एवं विश्लेषक डॉ. सुधांशु त्रिवेदी जी से सौजन्य भेंट का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. त्रिवेदी राष्ट्रीय नीति, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों, विशेष रूप से भाजपा के वैचारिक पहलुओं पर अपने गहन विचारों से सदैव प्रभावित करते हैं। संगोष्ठी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट , सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई और विधायक महेंद्र हार्डिया  सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह आयोजन आपातकाल के काले अध्याय को याद करने और संविधान के महत्व को रेखांकित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

Indore's Grand Tiranga Yatra: A Spectacle of Patriotism

Image
Industry united for the nation! Members of the Indian Plast Pack Forum, led by President Sachin Bansal, proudly wave the tricolor during Indore's grand Tiranga Yatra, showcasing that patriotism knows no bounds. On May 16, 2025, the city of Indore became a vibrant canvas painted in saffron, white, and green as the grand Tiranga Yatra united thousands in a march of patriotism. Starting from Bada Ganpati, the procession wove through the heart of the city, culminating at Rajwada, where the echoes of "Bharat Mata Ki Jai" resonated in the air. Indore witnessed an extraordinary display of national pride as its residents—young and old—gathered to hold the tricolor high. Chief Minister Dr. Mohan Yadav Ji, along with Cabinet Ministers Kailash Vijayvargiya Ji, Tulsi Silawat Ji, and several MPs and MLAs, walked shoulder to shoulder with the people, demonstrating unwavering unity. As the Yatra advanced, its magnitude grew, pulling in enthusiastic schoolchildren, scouts, guides, and NC...