भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी से सौजन्य भेंट

 



भारतीय जनता पार्टी ने देश में आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर 25 जून 2025, बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आपातकाल विभीषिका  विषय पर एक प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुझे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद, प्रखर वक्ता, विचारक एवं विश्लेषक डॉ. सुधांशु त्रिवेदी जी से सौजन्य भेंट का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. त्रिवेदी राष्ट्रीय नीति, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों, विशेष रूप से भाजपा के वैचारिक पहलुओं पर अपने गहन विचारों से सदैव प्रभावित करते हैं।
संगोष्ठी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट , सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई और विधायक महेंद्र हार्डिया  सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह आयोजन आपातकाल के काले अध्याय को याद करने और संविधान के महत्व को रेखांकित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।


Comments

Popular posts from this blog

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो का केबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता का शंखनाद इंदौर से

केंद्रीय वित्त आयोग ने उद्योग और व्यापारिक निकायों के साथ चर्चा की