एबीवीपी की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का इंदौर प्रवास

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का इंदौर में भव्य स्वागत ABVP National Integration Yatra 2025 Indore: Former Governor VS Kokje, Mangesh Joshi, Mahapor Pushyamitra Bhargava, Sachin Bansal at Devi Ahilya Bai Holkar University. इंदौर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) द्वारा आयोजित अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन ( SEIL) की ' राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025' इंदौर पहुंची। 20 दिवसीय इस यात्रा में , असम के गुवाहाटी से छात्रों का एक समूह देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर रहा है। वे वहां की बोली , भाषा , रहन-सहन , भोजन और अपनत्व का अनुभव कर रहे हैं। 31 जनवरी 2025 को , यात्रा के समूह क्रमांक- 7 के 30 छात्रों का इंदौर में नागरिक अभिनंदन आयोजित किया गया। Sachin Bansal welcoming former Governor Vishnu Sadashiv Kokje at the ABVP's National Integration Yatra 2025 event in Indore. मुख्य अतिथीयों का स्वागत यह समारोह देवी अहिल्या बाई होलकर विश्वविद्यालय के ईएमआरसी सभागृह में आयोजित किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल श्री विष्णु सदाशिव को...