Posts

Showing posts with the label बजट पर चर्चा

बजट पर चर्चा 2025: एक रोमांचक अनुभव

Image
भारतीय जनता पार्टी  द्वारा आयोजित बजट पर चर्चा आयोजन इंदौर 22 मार्च 2025 इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 22 मार्च 2025 को आयोजित भारतीय जनता पार्टी इंदौर के "बजट पर चर्चा" कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। यह कार्यक्रम केंद्रीय बजट के बाद आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बजट में प्रस्तावित योजनाओं और नीतियों पर विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा करना था। इस आयोजन में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के बजट पर संयुक्त रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना साहिब से सांसद, श्री रविशंकर प्रसाद जी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्री मनोज पटेल, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा और जिला अध्यक्ष श्री श्रवण चावडा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। मुझ...