Posts

Showing posts with the label ABVP

एबीवीपी की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का इंदौर प्रवास

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का इंदौर में भव्य स्वागत ABVP National Integration Yatra 2025 Indore: Former Governor VS Kokje, Mangesh Joshi, Mahapor Pushyamitra Bhargava, Sachin Bansal at Devi Ahilya Bai Holkar University. इंदौर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) द्वारा आयोजित अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन ( SEIL) की ' राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025' इंदौर पहुंची। 20 दिवसीय इस यात्रा में , असम के गुवाहाटी से छात्रों का एक समूह देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर रहा है। वे वहां की बोली , भाषा , रहन-सहन , भोजन और अपनत्व का अनुभव कर रहे हैं। 31 जनवरी 2025 को , यात्रा के समूह क्रमांक- 7 के 30 छात्रों का इंदौर में नागरिक अभिनंदन आयोजित किया गया। Sachin Bansal welcoming former Governor Vishnu Sadashiv Kokje at the ABVP's National Integration Yatra 2025 event in Indore. मुख्य अतिथीयों का स्वागत  यह समारोह देवी अहिल्या बाई होलकर विश्वविद्यालय के ईएमआरसी सभागृह में आयोजित किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल श्री विष्णु सदाशिव को...

Student For Development -ABVP -National Urban Resilience Conference

Image
Student For Development -ABVP -National Urban Resilience Conference अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई,  स्टू़डेंट फॉर डेवलपमेंट के National Urban Resilience Conference में विशेष अतिथी के रूप में भाग लिया। दिनांक 13th & 14th August को इंंदौर में आयोजित इस शुभारंभ आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्री महेश शर्मा की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया। मंच पर पर्यावरणविद् पद्मश्री  श्री महेश शर्मा जी मुख्य अतिथि के साथ श्री डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी जी और  श्री मयूर जव्हेरी जी भी उपस्थित थे।  आयोजन में How circular economy principles can address India's West related emission. विषय पर अपनी बात रखी और साथी वक्ताओ को सुना। एबीवीपी द्वारा स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी लचीलेपन को आगे बढ़ाने और चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया गया। टिकाऊ और लचीले शहरी भविष्य के निर्माण के प्रति आपके समर्पण के लिए इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।