Student For Development -ABVP -National Urban Resilience Conference



Student For Development -ABVP -National Urban Resilience Conference



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई,  स्टू़डेंट फॉर डेवलपमेंट के National Urban Resilience Conference में विशेष अतिथी के रूप में भाग लिया। दिनांक 13th & 14th August को इंंदौर में आयोजित इस शुभारंभ आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्री महेश शर्मा की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया। मंच पर पर्यावरणविद् पद्मश्री  श्री महेश शर्मा जी मुख्य अतिथि के साथ श्री डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी जी और  श्री मयूर जव्हेरी जी भी उपस्थित थे। 



आयोजन में How circular economy principles can address India's West related emission. विषय पर अपनी बात रखी और साथी वक्ताओ को सुना। एबीवीपी द्वारा स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी लचीलेपन को आगे बढ़ाने और चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया गया। टिकाऊ और लचीले शहरी भविष्य के निर्माण के प्रति आपके समर्पण के लिए इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 






Comments

Popular posts from this blog

Indore's Grand Tiranga Yatra: A Spectacle of Patriotism

FICCI- Awareness Program on Sustainability in ESG for MSMEs and Implementing Sustainable Business Practices

बजट पर चर्चा 2025: एक रोमांचक अनुभव