प्लास्ट पैक 2025 में उद्योग जगत के दिग्गजों को मिला सम्मान

इंडियन प्लास्ट पैक फोरम द्वारा आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन उद्योग जगत के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री चैतन्य कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ उद्योगपतियों और कंपनियों को सम्मानित किया गया। जिनमें प्रमोद डफरिया, प्रकाश जैन, जेजे इंडस्ट्रीज के सुरेश शर्मा, सांई मशीन टूल्स के अजय जायसवाल, मनोज जैन, एचपीसीएल, बीपीसीएल, किसान केएसआर और महिला उद्यमी रीन जैन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्लास्ट पैक 2025 के चेयरमैन हितेश मेहता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने सब्सिडी जारी करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है ताकि उद्यमियों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं और हम निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। ...