प्लास्ट पैक 2025 में उद्योग जगत के दिग्गजों को मिला सम्मान


 इंडियन प्लास्ट पैक फोरम द्वारा आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन उद्योग जगत के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री चैतन्य कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


समारोह में प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ उद्योगपतियों और कंपनियों को सम्मानित किया गया। जिनमें प्रमोद डफरिया, प्रकाश जैन, जेजे इंडस्ट्रीज के सुरेश शर्मा, सांई मशीन टूल्स के अजय जायसवाल, मनोज जैन, एचपीसीएल, बीपीसीएल, किसान केएसआर और महिला उद्यमी रीन जैन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्लास्ट पैक 2025 के चेयरमैन हितेश मेहता  को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 


समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने सब्सिडी जारी करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है ताकि उद्यमियों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं और हम निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार फरवरी 2025 में एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है जिसका उद्देश्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करना है।

The active working team of the Indian Plast Pack Forum, including Ram S. Pal, Nishtha Khanna, Pawan Sharma, and Aman Kochle, had the honor of presenting a memento to MSME Minister Shri Chaitanya Kashyap ji.
Indian Plast Pack Forum team presents a memento to MSME Minister Shri Chaitanya Kashyap ji

इस अवसर पर सिपेट भोपाल के प्रिसिंपल डायरेक्टर डॉ संदेश कुमार जैन,  एआईएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता, आईपीपीएफ उपाध्यक्ष जाहिद शाह, प्रवीण गुप्ता, मेहुल ठक्कर, सचिव अंकित भारूका, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, ब्रजेश गांधी, कार्यकारिणी सदस्य संदीप ठाकुर, प्रमोद सोमानी, प्रेम नागौरी और संजीव सचदेवा भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी पर पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन जुलाई में

युवाओं को उद्यमिता से जोडना जरूरी- बंसल

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 350 से अधिक कंपनीयां हुई शामिल