प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर और तस्वीर बदली: विकसित भारत पर प्रबुद्धजन संवाद
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर और तस्वीर बदली: विकसित भारत पर प्रबुद्धजन संवाद इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन वृतांत, उपलब्धियों और 'विकसित भारत' विषय पर शनिवार को जाल सभागृह में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, सांसद श्री शंकर लालवानी और नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा सहित कई प्रमुख नेता और विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन इस संवाद में उपस्थित रहे। कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा अध्यक्ष सुमित मिश्रा के नेतृत्व में किया गया था। आयोजन के सुत्रधारा सचिन बंसल, धीरज खंडेलवाल, रानु अग्रवाल आदि थे। केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है। उन्होंने जोर दिया कि मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तरक्की हुई है, खासकर रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने कहा कि सेना को सशक्त बनाने के लिए मोदी जी ने सबसे पहले कदम उठाए...