इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो का केबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ



- श्री विजयवर्गीय को  पंसद आई सोयाबीन से बनी आईसक्रीम, एसएसएमई को बढावा देने का आव्हान किया

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी में औद्योगिक प्रदर्शनी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का शुभारंभ केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री कैलाश विजयवगीर्य के मुख्य अतिथ्य में किया गया। शुभारंभ सत्र में विशेष अतिथी इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष और वरिष्ठ उद्योगपति सचिन बंसल भी उपस्थित थे। इस चार दिवसीय आयोजन को 28 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप आयोजित किया गया है। आयोजन में पीएचडी चेम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ मिल कर एमपीआईटीईएक्स -मध्य प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन भी किया जाएगा। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है। 


इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मशीनों का निरिक्षण किया और वहां स्टॉल लगाने वाले एमएसएमई इकाइयों के उत्पादों को देखा। उन्होनें अपने संबोधन में एमएसएमई को बढावा देने के लिए उद्योगपतियों से एक दूसरे का साथ देने का आव्हान किया। उन्होनें एक एमएसएमई इकाई द्वारा बनाई गई सोयाबीन से बनी आईसक्रीम को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए उन्हें अपने परिवार के आयोजन में भी बुलाने की बात कही। 



विशेष अतिथी और इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल ने कहा कि कि बीते वर्षो में इंदौर में औद्योगिक प्रदर्शनी के माध्यम से बडे- छोटे उद्योगों और उद्योगपतियों के बीच सेतू का काम किया है। ऐसे आयोजन में नई तकनीक और मशीनों का प्रदर्शन नव उद्यमियों को बेहतर अवसर प्रदान करते है। साथ ही युवाओं को उद्योगों के प्रति रूझान पैदा करते है। निर्माता कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन देखना विजिटर और युवा उद्यमियों के लिए नया अनुभव होता है। 


इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 के आयोजन फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. के श्री लक्ष्मण दुबे ने बताया कि इस एक्सपो के लिए हमने इंदौर के स्थापित औद्योगिक संगठनों से सहयोग का आव्हान किया था। इंडियन प्लास्ट पैक फोरम और उनके सदस्यों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।  आयोजन में बड़े मशीन निर्माताओं के लाइव मशीन डेमो के साथ अनेक प्रकार के उत्पादों के निर्माण और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा।  इस दौरान 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि  प्रदर्शित की जाएगी। आयोजक श्री दुबे ने बताया कि लगभग 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन में वरिष्ठ उद्योगपतियों से चर्चा, सम्मान समारोह और टॉक शो आदि का आयोजन भी किया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी पर पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन जुलाई में

युवाओं को उद्यमिता से जोडना जरूरी- बंसल

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 350 से अधिक कंपनीयां हुई शामिल