सीआईपीईटी भोपाल की 18वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति बैठक संपन्न
एमएसएमई सेक्रेटरी के साथ आईपीपीएफ अध्यक्ष बंसल ने सीआईपीईटी का निरिक्षण किया सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, सरकार के तहत प्रमुख संस्थान है। भारत सरकार पॉलिमर इंडस्ट्रीज को पॉलिमर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौशल विकास, प्रौद्योगिकी सहायता, शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास (स्टार) गतिविधियां प्रदान कर रही है। सीआईपीईटी: सीएसटीएस, भोपाल की 18वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति (आरएसी) बैठक और सीआईपीईटी: सीएसटीएस, ग्वालियर की 5वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति (आरएसी) बैठक 4 अप्रैल 2024 को भोपाल आफिस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आरएसी सिपेट-सीएसटीएस भोपाल और ग्वालियर और सैक्रेटरी, एमएसएमई विभाग मप्र शासन डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, (आईएएस) ने की। बैठक के पूर्व श्री कोठारी ने सीपेट भोपाल का निरिक्षण किया। उन्होनें वहां चलाए जा रहे ट्रेनिंग कोर्स और प्रशिक्षण उपकरणों का भी निरिक्षण किया। यहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए। सीआईपीईटी अपने ...