Posts

Showing posts with the label कैलाश विजयवर्गीय

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर और तस्वीर बदली: विकसित भारत पर प्रबुद्धजन संवाद

Image
 प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर और तस्वीर बदली: विकसित भारत पर प्रबुद्धजन संवाद इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन वृतांत, उपलब्धियों और 'विकसित भारत' विषय पर शनिवार को जाल सभागृह में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, सांसद श्री शंकर लालवानी और नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा सहित कई प्रमुख नेता और विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन इस संवाद में उपस्थित रहे। कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा अध्यक्ष सुमित मिश्रा के नेतृत्व में किया गया था। आयोजन के सुत्रधारा सचिन बंसल, धीरज खंडेलवाल, रानु अग्रवाल आदि थे।  केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है। उन्होंने जोर दिया कि मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तरक्की हुई है, खासकर रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने कहा कि सेना को सशक्त बनाने के लिए मोदी जी ने सबसे पहले कदम उठाए...
Image
 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव - तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया, उद्योगपतियों ने भी किया स्वागत इंदौर, अगस्त 25: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" अभियान के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है, और अब कोई भी अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस अभियान में मुख्यमंत्री के साथ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेता शामिल हुए। पूरी यात्रा के दौरान इंदौर शहर देशभक्ति के जोश और जुनून में डूबा नजर आया, जहां हर तरफ तिरंगे लहरा रहे थे और "वंदे मातरम" के नारे गूंज रहे थे। मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र का सम्मान करने पर जोर दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। यात्रा के दौरान, इंदौर को लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहर बनाने वाले सफाई कर...

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी से सौजन्य भेंट

Image
  भारतीय जनता पार्टी ने देश में आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर 25 जून 2025, बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आपातकाल विभीषिका  विषय पर एक प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुझे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद, प्रखर वक्ता, विचारक एवं विश्लेषक डॉ. सुधांशु त्रिवेदी जी से सौजन्य भेंट का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. त्रिवेदी राष्ट्रीय नीति, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों, विशेष रूप से भाजपा के वैचारिक पहलुओं पर अपने गहन विचारों से सदैव प्रभावित करते हैं। संगोष्ठी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट , सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई और विधायक महेंद्र हार्डिया  सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह आयोजन आपातकाल के काले अध्याय को याद करने और संविधान के महत्व को रेखांकित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

भाजपा के 11 साल, बेमिसाल- प्रोफेशनल मीट इंदौर- 11 जून 2025

Image
  भारत 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित होगा: दुष्यंत गौतम  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र में अपनी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में एक व्यापक 'प्रोफेशनल मीट' का आयोजन किया।   यह आयोजन पार्टी के 'संकल्प से सिद्धि' अभियान के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों तक पहुंचाना था। इस राष्ट्रव्यापी 'प्रोफेशनल मीट' में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में श्री   दुष्यंत गौतम जी, ( राष्ट्रीय महामंत्री) ,  श्री विष्णुदत्त शर्मा  (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा मध्य प्रदेश), और कैबिनेट मंत्री  श्री कैलाश विजय  शामिल थे। इन नेताओं ने विभिन्न सत्रों में पेशेवरों के साथ संवाद किया, जिसमें सरकार की नीतियों, विकास कार्यों और भविष्य के लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में ...

बजट पर चर्चा 2025: एक रोमांचक अनुभव

Image
भारतीय जनता पार्टी  द्वारा आयोजित बजट पर चर्चा आयोजन इंदौर 22 मार्च 2025 इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 22 मार्च 2025 को आयोजित भारतीय जनता पार्टी इंदौर के "बजट पर चर्चा" कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। यह कार्यक्रम केंद्रीय बजट के बाद आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बजट में प्रस्तावित योजनाओं और नीतियों पर विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा करना था। इस आयोजन में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के बजट पर संयुक्त रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना साहिब से सांसद, श्री रविशंकर प्रसाद जी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्री मनोज पटेल, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा और जिला अध्यक्ष श्री श्रवण चावडा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। मुझ...

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो का केबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ

Image
- श्री विजयवर्गीय को  पंसद आई सोयाबीन से बनी आईसक्रीम, एसएसएमई को बढावा देने का आव्हान किया इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी में औद्योगिक प्रदर्शनी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का शुभारंभ केबिनेट मंत्री आदरणीय श्री कैलाश विजयवगीर्य के मुख्य अतिथ्य में किया गया। शुभारंभ सत्र में विशेष अतिथी इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष और वरिष्ठ उद्योगपति सचिन बंसल भी उपस्थित थे। इस चार दिवसीय आयोजन को 28 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप आयोजित किया गया है। आयोजन में पीएचडी चेम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ मिल कर एमपीआईटीईएक्स -मध्य प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन भी किया जाएगा। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है।  इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मशीनों का निरिक्षण किया और वहां स्टॉल लगाने वाले एमएसएमई इकाइयों के उत्पादों को देखा। उन्होनें अपने संबोधन में एमएसएमई को बढावा देने के ल...

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 350 से अधिक कंपनीयां हुई शामिल

Image
मध्य भारत की सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी का इंदौर में शुभारंभ औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास, एग्जिबिशन सेंटर की जमीन तय, लैंड यूज बदलने के बाद मिलेगी- विजयवर्गीय इंदौर, मध्य प्रदेश: मध्य भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024 8 से 11 मार्च 2024 तक लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप आयोजित किया गया है। एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री, मप्र शासन ने किया। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है।  बड़े मशीन निर्माताओं के इंदौर आने से विजिटरों को लाइव मशीन डेमों देखने का मौका मिला। विजिटर एक्सपो में बड़ी मशीनों से उत्पाद बनते हुए देख जानकारी ले रहे है। । इस दौरान 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि कंपनियों द्वारा प्रदर्शित कर रही है। एक्सपो को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र, और बीएनआई के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. द्वारा आयोजित किया जा रहा है।  एक्सपो का...

औद्योगिक क्षेत्र में लघु वन, सरोवर और स्वअल्पहारगृह सुविधा

Image
 इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 बनाएंगे- मंत्री विजयवर्गीय  इंदौर।  स्वच्छता में 7वी बार नंबर 1 आने के बाद अब हमें इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 कैसे बने इसके बारे में भी मंथन करना चाहिए, क्योकि लघु उद्योग एकमात्र ऐसे क्षेत्र है जो सबसे अधिक रोजगार प्रदाता है। यह बात प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही। औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड सेक्टर में विकास कार्यों को लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  आयोजन में एआईएमपी अध्यक्ष योगेश मेहता,  इंडियन प्लास्ट पैक फोरम अध्यक्ष सचिन बंसल, प्रमोद डफरिया, तरूण व्यास सहित बडी संख्या में उद्योगपति मौजूद थे।  आयोजन में श्री विजयवर्गीय ने सेक्टर सी में श्रमिकों व कर्मचारियों के लिए केॆंटीन ओर जल पुर्नभरण के लिए बने लघु सरोवर का अवलोकन किया। उन्होंने फीता काटकर  शीलालेख का अनावरण कर लोकार्पित किया।   उन्होंने यहां एक पौधा भी लगाया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में अभी और हरियाली विकसीत करने की जरूरत है। आपने एसोसिएशन एवं उद्योगजगत से आव्हान किया की आप अधिक से अधिक पौधारोपण कर...

इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एवं मैन्यूफैक्चरिंग एक्सपों 2024 का शुभारंभ

Image
उद्योगों के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेंगे-विजयवर्गीय - इंदौर में एग्जिबिशन सेंटर बनाने की घोषण की - इन्सेंटिव स्कीम, लोकल फॉर वोकल पर करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक इंदौर। उद्योग में नई तकनीक, एआई ओर ऑटोमेशन के साथ प्रदेश के उद्योगों की क्षमता का प्रदर्शित करने ओर औद्योगिक विकास, उद्यमियों को एक उन्नत तकनीकी का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए आयोजित इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपों  2024 का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय प्रशासन एंव विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को हर दिशा में विकास के पथ पर आगे ले जा रही है। प्रदेश शासन उद्योगों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इसके पहले श्री विजयवर्गीय ने फीता खोलकर ओर दीप प्रज्जवलित कर एक्सपो का शुभारंभ किया। उनका स्वागत एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल,  तरूण व्यास सहित अन्य उद्योगपतियों ने किया।  आईपीपीएफ के अध्यक्ष सचिन बंसल ने स्वागत भाषण में कहा कि लोकल फॉर वोकल को...