इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 350 से अधिक कंपनीयां हुई शामिल

मध्य भारत की सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी का इंदौर में शुभारंभ
औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास, एग्जिबिशन सेंटर की जमीन तय,
लैंड यूज बदलने के बाद मिलेगी- विजयवर्गीय

इंदौर, मध्य प्रदेश: मध्य भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024 8 से 11 मार्च 2024 तक लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप आयोजित किया गया है। एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री, मप्र शासन ने किया। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है। 

बड़े मशीन निर्माताओं के इंदौर आने से विजिटरों को लाइव मशीन डेमों देखने का मौका मिला। विजिटर एक्सपो में बड़ी मशीनों से उत्पाद बनते हुए देख जानकारी ले रहे है। । इस दौरान 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि कंपनियों द्वारा प्रदर्शित कर रही है। एक्सपो को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र, और बीएनआई के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 

एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री, मप्र शासन ने किया। उन्होने इस आयोजन को उद्योगों के लिए महत्तवपूर्ण बताते हुए कहा कि, प्रदेश शासन औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र की अनेक योजनाओं के साथ ही टैक्स बेनिफिट मिल रहा है।


इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन में मुख्य रूप से बडे मशीन निर्माता और कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन देखना विजिटर और युवा उद्यमियों के लिए नया अनुभव है। लगभग 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। आयोजन में वरिष्ठ उद्योगपतियों से चर्चा, सम्मान समारोह और टॉक शो आदि का आयोजन भी किया जाएगा। 




एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने बताया कि मप्र के सभी प्रमुख शहरों से उद्योगपतियों का इंदौर आना उद्योग-व्यापार को बढावा देता है। ऐसे आयोजनों में मुंबई, दिल्ली सहित सभी महानगरों से बड़े उद्योग समूह और निर्माता शामिल है। उन्होनें इंदौर में औद्योगिक प्रदर्शनी के आयोजनों को बढाने के लिए शासन से अधिक से अधिक सहयोग की मांग की। बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल इंदौर चेप्टर के प्रमुख श्री आकाश वर्मा ने बताया कि उद्योगो के बडे समूह के रूप मे हम पहली बार एक्सपो में शामिल हो रहे है। इसका लाभ उद्योगों के साथ उपभोक्ताओं को भी होगा। BNI ग्रुप की इंदौर इकाई द्वारा इसमे अलग तरह  के 100 से ज्यादा स्टाल लगाए जा रहे।

फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. के डायरेक्टर श्री लक्ष्मण दुबे ने बताया कि इस बार का एक्सपो में अनेक ऐसे उत्पाद और कंपनियां शामिल होंगी जो पहली बार टियर-2 शहरों में आई है। देश की मुख्य मशीन बनाने वाली  कंपनियों जैसे जयश्री मशीन टुल्स, ज्योती CNC, भव्या मशीन टूल्स, मेहता केड केम,  लेजर टेक्नोलॉजी, क्रिष्ना शॉट ब्लास्ट, ABK लेजर,  महक CNC सहित अनेक मशीन निर्माता कंपनियां शामिल हुई है। 


एक्सपो 2024 के मुख्य आकर्षण:
बड़े मशीन निर्माताओं और कंपनियों द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन
रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि का प्रदर्शन
मप्र और अन्य राज्यों से उद्योगपतियों की भागीदारी
नए उत्पादों और कंपनियों का प्रदर्शन
परिचर्चा और सम्मान समारोह का आयोजन


 

Comments

Popular posts from this blog

FICCI- Awareness Program on Sustainability in ESG for MSMEs and Implementing Sustainable Business Practices

बजट पर चर्चा 2025: एक रोमांचक अनुभव

Indore's Grand Tiranga Yatra: A Spectacle of Patriotism