सिपेट भोपाल प्रमुख से मुलाकात- PLAST PACK 2025 के लिए चर्चा

इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल के नेतृत्व में उद्योगपतियों के प्रतिनिधी मंडल ने भोपाल सिपेट के प्रिसिंपल डायरेक्टर एवं हेड डॉ. संदेश कुमार जैन से मुलाकात की। इस दौरान आईपीपीएफ द्वारा आयोजित होने वाली  प्लास्ट पैक-2025 औद्योगिक  प्रदर्शनी  के दौरान राष्ट्रीय संगोष्ठी और सम्मेलन के आयोजन के लिए सीआईपीईटी के साथ सारगर्भित चर्चा की गई। 

इस अवसर पर PLAST PACK 2025 के चेयरमेन श्री हितेश मेहता, आईपीपीएफ उपाध्यक्ष श्री जाहिद शाह,श्री संजीव सचदेवा, श्री विशाल सोनी आदि उपस्थित थे। 





Comments

Popular posts from this blog

FICCI- Awareness Program on Sustainability in ESG for MSMEs and Implementing Sustainable Business Practices

बजट पर चर्चा 2025: एक रोमांचक अनुभव

Indore's Grand Tiranga Yatra: A Spectacle of Patriotism