ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता का शंखनाद इंदौर से

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के प्रतीक शंख भेंट करते इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उद्योगपति सचिन बंसल, इंदौर
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की सफलता के लिए मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव जी को शंख भेंट कर शुभकामनाऐं प्रदान करते Indian Plast Pack Forum के अध्यक्ष और वरिष्ठ उद्योगपति सचिन बंसल, इस अवसर पर वरिष्ठ केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी भी साथ में।   

इंदौर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की। इस अवसर पर, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष और वरिष्ठ उद्योगपति सचिन बंसल ने मुख्यमंत्री को एक आकर्षक शंख भेंट कर समिट की सफलता की कामना की।

"मुख्यमंत्री मोहन यादव को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के लिए शंख भेंट करते उद्योगपति सचिन बंसल, इंदौर"
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की सफलता के लिए मुख्यमंत्री को शंख भेंट करते उद्योगपति सचिन बंसल

आईपीपीएफ अध्यक्ष और वरिष्ठ उद्योगपति श्री सचिन बंसल ने बताया कि जी.आई.एस. 2025 मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की सफलता के प्रतीक के रूप में, श्री गणेश जी की सुंदर छवि वाले आकर्षक शंख को भेंट कर शुभकामनाएँ प्रदान की गईं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद श्री शंकर लालवानी सहित कई विधायकगण और बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उद्योगपतियों के बीच इंदौर संवाद कार्यक्रम में भोजन पर चर्चा
Chief Minister Shri Mohan Yadav ji engages in a productive discussion with Indian Plast Pack Forum Chairman Mr. Sachin Bansal and prominent industrialists at the Indore Samvad event, paving the way for the Global Investors Summit 2025. A step towards fostering growth and innovation in Madhya Pradesh!  #GlobalInvestorsSummit2025 #IndoreSamvad #EconomicGrowth

इस आयोजन में  माननीय मुख्य मंत्री जी ने उद्योगपतियों के साथ भोजन पर चर्चा की और नई उद्योग नीति सहित अभी तक 17 से अधिक पॉलिसी में किए गए बदलाव पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश में औधोगिक विकास की योजनाओं पर चर्चा । मुख्यमंत्री जी को बताया गया कि 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए इंदौर से बड़ी संख्या में प्लास्टिक उद्योगपति भोपाल जाएँगे और अपने निवेश के प्रस्ताव भी प्रस्तुत करेगें। 


Comments

Popular posts from this blog

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी पर पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन जुलाई में

युवाओं को उद्यमिता से जोडना जरूरी- बंसल

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 350 से अधिक कंपनीयां हुई शामिल