इंदौर में 'यूनिटी मार्च' का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में गूँजा राष्ट्रवाद का स्वर
![]() |
| मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर आगमन पर 'यूनिटी मार्च' के दौरान तलवार भेंट कर भव्य स्वागत करते भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक गोलू शुक्ला एवं अन्य साथी। |
इंदौर। देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने तथा राष्ट्रीय भावना को एक सूत्र में पिरोने के पावन उद्देश्य से नागपुर से शुरू हुई 'सरदार पटेल @150 यूनिटी मार्च' का इंदौर आगमन हुआ। माँ अहिल्या की पावन धरा पर इस यात्रा का भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे पूरा शहर उत्साह, ऊर्जा और देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।
पुष्पवर्षा और उत्साह के साथ 'नर्मदा प्रवाह यात्रा' का अभिनंदन
नर्मदा प्रवाह यात्रा ‘यूनिटी मार्च’ के इंदौर पहुँचने पर शहरवासियों ने यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया। इंदौर की संगठित सहभागिता और जन-उत्साह ने इस आयोजन को न केवल भव्य बनाया, बल्कि राष्ट्रीय एकता का एक प्रेरक संदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। उनके साथ मंच पर प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। आयोजन में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री विश्वास सारंग, श्री तुलसी सिलावट उपस्थित रहे। साथ ही संगठन नेतृत्व की ओर से इंदौर संभाग प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत भी मौजूद थे।
वीरता के प्रतीक 'तलवार' से मुख्यमंत्री का स्वागत
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा और विधायक श्री गोलू शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी को वीरता का प्रतीक 'तलवार' भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी सुधीर कोठारी जी, कोषाध्यक्ष सचिन बंसल, हरप्रीत सिंह बक्शी, सर्वजीत सिंह, विशाल यादव, रितेश शर्मा, रानू नेत्रम, मन्नी भाटिया और दीपेंद्र सोलंकी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एकता के इस उत्सव में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को प्रतिष्ठा प्रदान की, जिनमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. निशांत खरे एवं श्री सुरेंद्र शर्मा (निमाड़ संभाग प्रभारी)।प्रदेश मंत्री राजो मालवीय, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, सांसद शंकर लालवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, मालिनी गौड़, और महेंद्र हार्डिया वरिष्ठ नेता जीतू जिराती और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा शामिल थे।
#Indore #UnityMarch #SardarPatel150 #DrMohanYadav #KailashVijayvargiya #BJPMP #NationalUnity #NarmadaPravahYatra


Comments
Post a Comment