इंदौर में 'PlastIndia 2026' का भव्य लॉन्च इवेंट
इंदौर | 4 नवंबर 2025
स्वच्छता और विकास के शहर इंदौर में प्लास्टिक उद्योग के भविष्य की नई इबारत लिखी गई। विश्व की प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रदर्शनियों में शुमार 'PlastIndia 2026' के ग्रैंड लॉन्च का भव्य आयोजन इंदौर के होटल मैरियट में संपन्न हुआ। इंडियन प्लास्ट पैक फोरम (IPPF) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में देश और शहर के प्लास्टिक उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
![]() |
| IPPF अध्यक्ष श्री सचिन बंसल,और प्लास्ट इंडिया फाउंडेशन के अजय टिबरेवाल व कामत जी के साथ मुख्य अतिथि श्री पुष्यमित्र भार्गव और प्लास्ट पैक चेयरमैन श्री जाहिद शाह |
मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी रहे। अपने संबोधन में उन्होंने उद्योग जगत और आधुनिक तकनीक के बीच समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा:
"इंडस्ट्री के विकास, आधुनिक तकनीक और बड़े अवसरों की इस यात्रा का हिस्सा बनकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ। इंदौर जैसे बढ़ते औद्योगिक केंद्र के लिए PlastIndia 2026 एक मील का पत्थर साबित होगा।"
उद्योग जगत के विशेषज्ञों का संगम
इस अवसर पर प्लास्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से श्री अजय टिबरेवाल जी चैयरमैन एनईसी और श्री रविश कामत जी अध्यक्ष प्लास्ट इंडिया फाउंडेशन ने प्रदर्शनी की रूपरेखा और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इंडियन प्लास्ट पैक फोरम (IPPF) अध्यक्ष सचिन बंसल के साथ प्लास्ट पैक 2026 के चैयरमैन श्री जाहिद शाह और श्री संजीव सचदेवा ने भी मंच साझा किया और प्लास्टिक पैकेजिंग क्षेत्र में आ रहे क्रांतिकारी बदलावों पर चर्चा की।
![]() |
| प्लास्ट इंडिया 2026 के इंदौर लांच शो को संबोधित करते इंडिया प्लास्ट पैक फोरम अध्यक्ष सचिन बंसल |
यह आयोजन न केवल नेटवर्किंग का एक बड़ा मंच बना, बल्कि इसने इंदौर के उद्यमियों के लिए वैश्विक संभावनाओं के द्वार भी खोले।.jpeg)
#Plastindia2026 #IndoreEvents #IndustrialExhibition #Leadership #IPPF #PushyamitraBhargav #PlasticIndustry #IndoreBusiness #SachinBansal
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Comments
Post a Comment