स्वरोजगार योजनाओं के लाभ और रोजगार मेले का आयोजन
मप्र शासन की स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए। |
- उद्योगों को हर संभव सहयोग करेंगे- विधायक शुक्ला
इंदौर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं रोजगार, स्वरोजगार मेले के उद्घाटन विधानसभा इंदौर -3 के विधायक श्री राकेश गोलू शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा एआईएमपी इंदौर के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री गोलू शुक्ला के साथ एआईएमपी इंदौर अध्यक्ष योगेश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल, एआईएमपी उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, सचिव तरुण व्यास सहित महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री एस. एस. मंडलोई मंच पर थे। कार्यक्रम में रोजगार के साथ साथ नव उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टैंड अप इंडिया योजना, एमएसएमई लोन के हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया गया।
Comments
Post a Comment