Posts

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी पर पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन जुलाई में

Image
इंदौर नगर पालिका निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा (IAS) और मप्र शासन के शहरी विकास मंत्रालय की सलाहकार समिती (पीडब्लूएम) के सदस्य और इडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष  श्री सचिन बंसल इंदौर में  Global Conclave on Plastics Recycling and Sustainability के इंदौर रोड शो में    प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन करना प्राथमिकता - निगम आयुक्त - नई तकनीक देखने दिल्ली जाएंगे अधिकारी इंदौर। देश में लगातार 7 बार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर शहर में प्लास्टिक वेस्ट का प्रबंधन नगर पालिक निगम की प्राथमिकता है। इसे बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए देश के पहले प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी आधारित आयोजन में नगर निगम के अधिकारी भी भाग लेने दिल्ली जाएगें। यह बात इंदौर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने जीसीपीआरएस के इंदौर रोड शो में कही। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक रिसाईकलिंग के नए तरीके और तकनीक से हम इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट को पहले से बेहतर कर सकेगें। इसके लिए आम जनता , व्यापारियों , उद्योगपतियों और प्रशासन सहित सभी एक दिशा में काम करते रहना होगा। इंदौ...

युवाओं को उद्यमिता से जोडना जरूरी- बंसल

Image
  युवाओं को एंटरप्रेनरशिप  से जोडना जरूरी- बंसल भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न इंदौर। भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी शाखा , इंदौर , के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का दायित्व ग्रहण समारोह 10 अप्रैल को स्थानीय जाल सभागृह में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल , विशिष्ट अतिथि के रूप में विनर्स इंस्टीट्यूट के संस्थापक श्री आदित्य पटेल और कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री विजय नामदेव ने की। भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी शाखा समाज में विभिन्न सेवा गतिविधियों के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन शाखा के सदस्यों के उत्साह और समर्पण को दर्शाता है। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती प्रीती राकेश धनौते और सचिव श्री अजय शर्मा ने वर्ष 2023-24 की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सचिन बंसल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नव युवको का कैरियर मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है , उनके उज्जवल भविष्य के ...

सीआईपीईटी भोपाल की 18वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति बैठक संपन्न

Image
एमएसएमई सेक्रेटरी के साथ आईपीपीएफ अध्यक्ष बंसल ने सीआईपीईटी का निरिक्षण किया सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, सरकार के तहत प्रमुख संस्थान है। भारत सरकार पॉलिमर इंडस्ट्रीज को पॉलिमर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौशल विकास, प्रौद्योगिकी सहायता, शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास (स्टार) गतिविधियां प्रदान कर रही है। सीआईपीईटी: सीएसटीएस, भोपाल की 18वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति (आरएसी) बैठक और सीआईपीईटी: सीएसटीएस, ग्वालियर की 5वीं क्षेत्रीय सलाहकार समिति (आरएसी) बैठक 4 अप्रैल 2024 को भोपाल आफिस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आरएसी सिपेट-सीएसटीएस भोपाल और ग्वालियर और सैक्रेटरी, एमएसएमई विभाग मप्र शासन डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, (आईएएस) ने की। बैठक के पूर्व श्री कोठारी ने सीपेट भोपाल का निरिक्षण किया। उन्होनें वहां चलाए जा रहे ट्रेनिंग कोर्स और प्रशिक्षण उपकरणों का भी निरिक्षण किया। यहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए। सीआईपीईटी अपने ...

उद्योगपति सचिन बंसल राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य नामंकित

Image
 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का गठन इंदौर। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इस समिति में इंदौर के उद्योगपति श्री सचिन बंसल अध्यक्ष इंडियन प्लास्ट पैक फोरम को विशेष रूप से सदस्य नामंकित किया गया है। मप्र शासन ने केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र के संशोधित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 ( Plastic Waste Management Rules 2016) अंतर्गत बिन्दु क 16 के अनुसार प्लास्टिक एवं पैकेजिंग के सबसे महत्वपूर्ण प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति का पुनर्गठन हुआ। जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय की अनुशंसा पर श्री सचिन बंसल को राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के विशेष सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है।  प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट ईपीआर देश के मुख्य वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स है। श्री बंसल प्लास्टिक रिसायक्लिंग एक्सपर्ट होने के साथ ही औद्योगिक संगठन इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष और भास्कर रेज...

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो में 350 से अधिक कंपनीयां हुई शामिल

Image
मध्य भारत की सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी का इंदौर में शुभारंभ औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास, एग्जिबिशन सेंटर की जमीन तय, लैंड यूज बदलने के बाद मिलेगी- विजयवर्गीय इंदौर, मध्य प्रदेश: मध्य भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024 8 से 11 मार्च 2024 तक लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप आयोजित किया गया है। एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री, मप्र शासन ने किया। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है।  बड़े मशीन निर्माताओं के इंदौर आने से विजिटरों को लाइव मशीन डेमों देखने का मौका मिला। विजिटर एक्सपो में बड़ी मशीनों से उत्पाद बनते हुए देख जानकारी ले रहे है। । इस दौरान 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पार्ट्स, आदि कंपनियों द्वारा प्रदर्शित कर रही है। एक्सपो को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र, और बीएनआई के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. द्वारा आयोजित किया जा रहा है।  एक्सपो का...

मध्य भारत की सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी 8 से इंदौर में

Image
  इंदौर , मध्य प्रदेश: 8 से 11 मार्च 2024 तक इंदौर में मध्य भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी , इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024 आयोजित होगा। यह एक्सपो अनेक वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष भी इसका आयोजन लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप किया जाएगा। इस एक्सपो को इंडियन प्लास्ट पैक फोरम , एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र , और बीएनआई के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निर्माता और कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। विजिटर एक्सपो में बड़ी मशीनों से उत्पाद बनते हुए देख सकेंगे। इस दौरान 3 50 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल , पार्ट्स , आदि कंपनियों द्वारा प्रदर्शित किए जाएंगे। एक्सपो का शुभारंभ कार्यक्रम 8 मार्च 2024 को आयोजन स्थल पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय , नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री , मप्र शासन होंगे। बड़े मशीन निर्माताओं के इंदौर आने से विजिटरों को लाइव मशीन डेमों देखने का मौका मिलेगा। इंडियन प्लास्ट पैक फो...

एमएसएमई के लिए 45 दिन में भुगतान नियम पर परिचर्चा

Image
एमएसएमई से उद्योगपति, बडे खरीदार बना रहे दूरी इंदौर। एमएसएमई के लिए के तहत भुगतान संशोधन में 45 दिन का भुगतान नियम धारा-43बी(एच) के तहत किया गया है। इस विषय पर इंडियन प्लास्ट पैक फोरम ने सेमीनार का आयोजन किया। आयोजन के मुख्य वक्ता  सीए पंकज शाह थे। शानिवार शाम  होटल साउथ ऐवेन्यू में आयोजित इस सेमिनार में बडी संख्या में उद्योगपति और संस्था सदस्य उपस्थित थे।  इंडियन प्लास्ट पैक फोरम ने इंदौर में 45 दिनों में सूक्ष्म और लघु प्रतिष्टानो को भुगतान सम्बंधित आयकर नियमो पर सेमिनार आयोजित किया जिसमे सीए पंकज शाह ने प्रावधानों पर प्रकाश डाला। फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि हमारे देश में एमएसएमई का अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है क्यूंकि लगभग १२ करोड़ लोगो को इससे रोज़गार मिलता है और अर्थव्यवस्था में ३० प्रतिशत जीडीपी इस वर्ग का योगदान है. आयकर विभाग द्वारा इस वर्ष से लागु नियम जिसके तहत 45 दिनों के बाद पेमेंट होने पर खर्च को अमान्य करने से एमएसएमई को फायदे के बजाय नुकसान ज्यादा दिख रहा है।  सीए पंकज शाह ने बताया कि माइक्रो और स्माल एंटरप्राइज से माल खरीदने पर उन्हें अधिकतम...

औद्योगिक क्षेत्र में लघु वन, सरोवर और स्वअल्पहारगृह सुविधा

Image
 इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 बनाएंगे- मंत्री विजयवर्गीय  इंदौर।  स्वच्छता में 7वी बार नंबर 1 आने के बाद अब हमें इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 कैसे बने इसके बारे में भी मंथन करना चाहिए, क्योकि लघु उद्योग एकमात्र ऐसे क्षेत्र है जो सबसे अधिक रोजगार प्रदाता है। यह बात प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही। औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड सेक्टर में विकास कार्यों को लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  आयोजन में एआईएमपी अध्यक्ष योगेश मेहता,  इंडियन प्लास्ट पैक फोरम अध्यक्ष सचिन बंसल, प्रमोद डफरिया, तरूण व्यास सहित बडी संख्या में उद्योगपति मौजूद थे।  आयोजन में श्री विजयवर्गीय ने सेक्टर सी में श्रमिकों व कर्मचारियों के लिए केॆंटीन ओर जल पुर्नभरण के लिए बने लघु सरोवर का अवलोकन किया। उन्होंने फीता काटकर  शीलालेख का अनावरण कर लोकार्पित किया।   उन्होंने यहां एक पौधा भी लगाया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में अभी और हरियाली विकसीत करने की जरूरत है। आपने एसोसिएशन एवं उद्योगजगत से आव्हान किया की आप अधिक से अधिक पौधारोपण कर...

स्वरोजगार योजनाओं के लाभ और रोजगार मेले का आयोजन

Image
मप्र शासन की स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए।   स्वरोजगार योजनाओं के लाभ और रोजगार मेले का आयोजन - उद्योगों को हर संभव सहयोग करेंगे- विधायक शुक्ला इंदौर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं रोजगार, स्वरोजगार मेले के उद्घाटन विधानसभा इंदौर -3 के विधायक श्री राकेश गोलू शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा एआईएमपी इंदौर के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री गोलू शुक्ला के साथ एआईएमपी इंदौर अध्यक्ष योगेश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल, एआईएमपी उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, सचिव तरुण व्यास सहित महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री एस. एस. मंडलोई मंच पर थे।  कार्यक्रम में रोजगार के साथ साथ नव उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टैंड अप इंडिया योजना, एमएसएमई लोन के हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शुक्ला ने उद्योग हित में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एक बडे ...

इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एवं मैन्यूफैक्चरिंग एक्सपों 2024 का शुभारंभ

Image
उद्योगों के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेंगे-विजयवर्गीय - इंदौर में एग्जिबिशन सेंटर बनाने की घोषण की - इन्सेंटिव स्कीम, लोकल फॉर वोकल पर करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक इंदौर। उद्योग में नई तकनीक, एआई ओर ऑटोमेशन के साथ प्रदेश के उद्योगों की क्षमता का प्रदर्शित करने ओर औद्योगिक विकास, उद्यमियों को एक उन्नत तकनीकी का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए आयोजित इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपों  2024 का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय प्रशासन एंव विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को हर दिशा में विकास के पथ पर आगे ले जा रही है। प्रदेश शासन उद्योगों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इसके पहले श्री विजयवर्गीय ने फीता खोलकर ओर दीप प्रज्जवलित कर एक्सपो का शुभारंभ किया। उनका स्वागत एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल,  तरूण व्यास सहित अन्य उद्योगपतियों ने किया।  आईपीपीएफ के अध्यक्ष सचिन बंसल ने स्वागत भाषण में कहा कि लोकल फॉर वोकल को...

प्लास्टिक मशीनरी की वैश्विक प्रदर्शनी प्लास्टफोकस का इंदौर में रोड शो संपन्न

Image
औद्योगिक मशीनरी के निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा है देश, विदेशों पर निर्भरता कम हुई   इंदौर में रोड शो संपन्न, बडी संख्या में प्लास्टिक उद्योग शामिल हुए   प्लास्टिक मशीनों निर्मातो के सबसे बड़े आयोजन प्लास्टर फोकस के आयोजन का इंदौर में रोड शो संपन्न हुआ। प्लास्टिक मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मप्र के अग्रणी प्लास्टिक उद्योगों के संगठन इंडियन प्लास्ट पैक फोरम सहित अनेक औद्योगिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। आयोजन में आगामी 1 से 5 फरवरी 2024 को दिल्ली में आयोजित होने वाले प्लास्टिक फोकस एक्सपो की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।    प्लास्टिक मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री तुषार पारिख ने बताया कि देश में निर्माण और उत्पादन को बढाने के दिशा में उच्च गुणवत्ता और तेजी से उत्पादन करने वाली मशीनों की दिशा में पिछले कुछ वर्षों में बहुत शोध किया गया है। इससे देश के मशीन निमार्ताओं की विदेशों से निर्भरता कम हुई है। पहले किसी भी क्षेत्र में मशीनों के निर्माण में चीन, ताइवान और जापान की मशीनें बेहतर...

Seminar on Extended Producer Responsibility (EPR)

Image
The seminar on Extended Producer Responsibility (EPR) compliance and credit liabilities for processors, brand owners, and manufacturers: The Indian Plast Pack Forum (IPPF) organized a seminar on EPR compliance and credit liabilities on November 3, 2023. Mr. Sachin Bansal ( President IPPF ) Addressing The Seminar on EPR The seminar provided the latest information on EPR regulations and the potential financial consequences of non-compliance. IPPF President Mr. Sachin Bansal discussed how to comply with the latest EPR rules and the importance of EPR compliance. EPR Definition: Extended Producer Responsibility (EPR) is a policy approach that shifts responsibility for end-of-life product management from governments and taxpayers to producers and consumers. Purpose of EPR: Encourages producers to design environmentally friendly products and take responsibility for recycling or disposal at the end of the product's life. New EPR Rules in India: Stricter rules requiring producers to re...

प्लास्टिविजन इंडिया 2023 के लिए इंदौर में रोड शो

Image
  प्लास्टीविजन इंडिया 2023 का इंदौर में रोड शो 05 सितंबर, 2023 को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। यह रोड शो प्लास्टीविजन इंडिया 2023 के मुख्य आयोजन की तैयारियों का हिस्सा था, जो 7 से 11 दिसंबर, 2023 तक बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र, गोरेगांव, मुंबई में आयोजित किया जाएगा। रोड शो में प्लास्टीविजन इंडिया के आयोजकों, प्रदर्शनियों, और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया।  इस अवसर पर प्लास्टीविजन इंडिया 2023 के बारे में जानकारी दी गई, और उद्योग के रुझानों और अवसरों पर चर्चा की गई। रोड शो में इंदौर के प्लास्टिक उद्योग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। उन्होंने प्लास्टीविजन इंडिया 2023 में भाग लेने की अपनी रुचि व्यक्त की। रोड शो के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल ने कहा कि यह उद्योग के लोगों को एक साथ लाने और उन्हें प्लास्टीविजन इंडिया 2023 के बारे में जानकारी देने का एक अच्छा अवसर था। उन्होंने कहा कि प्लास्टीविजन इंडिया 2023 प्लास्टिक उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, और यह उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रोड शो के मुख...