Posts

Showing posts from January, 2024

औद्योगिक क्षेत्र में लघु वन, सरोवर और स्वअल्पहारगृह सुविधा

Image
 इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 बनाएंगे- मंत्री विजयवर्गीय  इंदौर।  स्वच्छता में 7वी बार नंबर 1 आने के बाद अब हमें इंदौर के लघु उद्योग क्षेत्र को नंबर 1 कैसे बने इसके बारे में भी मंथन करना चाहिए, क्योकि लघु उद्योग एकमात्र ऐसे क्षेत्र है जो सबसे अधिक रोजगार प्रदाता है। यह बात प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही। औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड सेक्टर में विकास कार्यों को लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  आयोजन में एआईएमपी अध्यक्ष योगेश मेहता,  इंडियन प्लास्ट पैक फोरम अध्यक्ष सचिन बंसल, प्रमोद डफरिया, तरूण व्यास सहित बडी संख्या में उद्योगपति मौजूद थे।  आयोजन में श्री विजयवर्गीय ने सेक्टर सी में श्रमिकों व कर्मचारियों के लिए केॆंटीन ओर जल पुर्नभरण के लिए बने लघु सरोवर का अवलोकन किया। उन्होंने फीता काटकर  शीलालेख का अनावरण कर लोकार्पित किया।   उन्होंने यहां एक पौधा भी लगाया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में अभी और हरियाली विकसीत करने की जरूरत है। आपने एसोसिएशन एवं उद्योगजगत से आव्हान किया की आप अधिक से अधिक पौधारोपण कर...

स्वरोजगार योजनाओं के लाभ और रोजगार मेले का आयोजन

Image
मप्र शासन की स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए।   स्वरोजगार योजनाओं के लाभ और रोजगार मेले का आयोजन - उद्योगों को हर संभव सहयोग करेंगे- विधायक शुक्ला इंदौर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं रोजगार, स्वरोजगार मेले के उद्घाटन विधानसभा इंदौर -3 के विधायक श्री राकेश गोलू शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा एआईएमपी इंदौर के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री गोलू शुक्ला के साथ एआईएमपी इंदौर अध्यक्ष योगेश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल, एआईएमपी उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, सचिव तरुण व्यास सहित महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री एस. एस. मंडलोई मंच पर थे।  कार्यक्रम में रोजगार के साथ साथ नव उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टैंड अप इंडिया योजना, एमएसएमई लोन के हितग्राहियों को चेक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शुक्ला ने उद्योग हित में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एक बडे ...

इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एवं मैन्यूफैक्चरिंग एक्सपों 2024 का शुभारंभ

Image
उद्योगों के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेंगे-विजयवर्गीय - इंदौर में एग्जिबिशन सेंटर बनाने की घोषण की - इन्सेंटिव स्कीम, लोकल फॉर वोकल पर करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक इंदौर। उद्योग में नई तकनीक, एआई ओर ऑटोमेशन के साथ प्रदेश के उद्योगों की क्षमता का प्रदर्शित करने ओर औद्योगिक विकास, उद्यमियों को एक उन्नत तकनीकी का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए आयोजित इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपों  2024 का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय प्रशासन एंव विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को हर दिशा में विकास के पथ पर आगे ले जा रही है। प्रदेश शासन उद्योगों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इसके पहले श्री विजयवर्गीय ने फीता खोलकर ओर दीप प्रज्जवलित कर एक्सपो का शुभारंभ किया। उनका स्वागत एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल,  तरूण व्यास सहित अन्य उद्योगपतियों ने किया।  आईपीपीएफ के अध्यक्ष सचिन बंसल ने स्वागत भाषण में कहा कि लोकल फॉर वोकल को...