Posts

Showing posts from August, 2024

Student For Development -ABVP -National Urban Resilience Conference

Image
Student For Development -ABVP -National Urban Resilience Conference अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई,  स्टू़डेंट फॉर डेवलपमेंट के National Urban Resilience Conference में विशेष अतिथी के रूप में भाग लिया। दिनांक 13th & 14th August को इंंदौर में आयोजित इस शुभारंभ आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्री महेश शर्मा की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया। मंच पर पर्यावरणविद् पद्मश्री  श्री महेश शर्मा जी मुख्य अतिथि के साथ श्री डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी जी और  श्री मयूर जव्हेरी जी भी उपस्थित थे।  आयोजन में How circular economy principles can address India's West related emission. विषय पर अपनी बात रखी और साथी वक्ताओ को सुना। एबीवीपी द्वारा स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी लचीलेपन को आगे बढ़ाने और चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया गया। टिकाऊ और लचीले शहरी भविष्य के निर्माण के प्रति आपके समर्पण के लिए इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

PLAST PACK 2025 के लिए MPPCB से सहयोग का आश्वासन

Image
 MPPCB के सदस्य सचिव श्री ए.ए. मिश्रा से मुलाकात भारतीय प्लास्ट पैक फोरम द्वारा आयोजित होने वाले विशाल आयोजन PLAST PACK 2025 के संबंध में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री ए.ए. मिश्रा से भेंट की गई। इस अवसर पर फोरम ने आयोजन में बोर्ड के सहयोग का अनुरोध किया। श्री मिश्रा ने आईपीपीएफ के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए आयोजन की सफलता की कामना की और बोर्ड की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों के हित में हमेशा तत्पर रहती है और उनके सकारात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर आईपीपीएफ के अध्यक्ष श्री हितेश मेहता, श्री जाहिद शाह, श्री विशाल सोनी, श्री संजीव सचदेवा आदि उपस्थित थे। # Plast Pack 2025

Meeting with MPIDC MD for PLAST PACK 2025 Collaboration

Image
  A meeting was held with Shri Chandramouli Shukla, Managing Director of MP Industrial Development Corporation (MPIDC). The Indian Plast Pack Forum presented the proposal for PLAST PACK 2025, a mega event, and sought the MP government's participation and support. The presentation outlined the event's scope and extended an invitation to participate. Shri Shukla congratulated the IPPF delegation and expressed confidence in the event's success. He assured the Forum of all possible assistance from the MPIDC. Furthermore, he emphasized that the state government stands firmly behind its industrialists and will actively encourage their endeavors.

सिपेट भोपाल प्रमुख से मुलाकात- PLAST PACK 2025 के लिए चर्चा

Image
इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल के नेतृत्व में उद्योगपतियों के प्रतिनिधी मंडल ने भोपाल सिपेट के प्रिसिंपल डायरेक्टर एवं हेड डॉ. संदेश कुमार जैन से मुलाकात की। इस दौरान आईपीपीएफ द्वारा आयोजित होने वाली  प्लास्ट पैक-2025 औद्योगिक  प्रदर्शनी  के दौरान राष्ट्रीय संगोष्ठी और सम्मेलन के आयोजन के लिए सीआईपीईटी के साथ सारगर्भित चर्चा की गई।  इस अवसर पर PLAST PACK 2025 के चेयरमेन श्री हितेश मेहता, आईपीपीएफ उपाध्यक्ष श्री जाहिद शाह,श्री संजीव सचदेवा, श्री विशाल सोनी आदि उपस्थित थे।