Posts

Showing posts from May, 2024

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी पर पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन जुलाई में

Image
इंदौर नगर पालिका निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा (IAS) और मप्र शासन के शहरी विकास मंत्रालय की सलाहकार समिती (पीडब्लूएम) के सदस्य और इडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष  श्री सचिन बंसल इंदौर में  Global Conclave on Plastics Recycling and Sustainability के इंदौर रोड शो में    प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन करना प्राथमिकता - निगम आयुक्त - नई तकनीक देखने दिल्ली जाएंगे अधिकारी इंदौर। देश में लगातार 7 बार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर शहर में प्लास्टिक वेस्ट का प्रबंधन नगर पालिक निगम की प्राथमिकता है। इसे बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए देश के पहले प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी आधारित आयोजन में नगर निगम के अधिकारी भी भाग लेने दिल्ली जाएगें। यह बात इंदौर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने जीसीपीआरएस के इंदौर रोड शो में कही। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक रिसाईकलिंग के नए तरीके और तकनीक से हम इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट को पहले से बेहतर कर सकेगें। इसके लिए आम जनता , व्यापारियों , उद्योगपतियों और प्रशासन सहित सभी एक दिशा में काम करते रहना होगा। इंदौर में आयोजिक GCPRS