Posts

Showing posts from July, 2022

सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा बैन तो, आईआईटी ने निकाला रास्ता

Image
आज के समय में प्लास्टिक एक बड़ी समस्या है। जहां एक तरफ सरकार तरह-तरह के प्लास्टिक पर बैन लगा रही है, वहीं लोग काफी हद तक प्लास्टिक पर निर्भर हैं। ऐसे में एकदम प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने इसका समाधान खोज लिया है। इको-फ्रेंडली प्लास्टिक बनाएगी आईआईटी दरअसल आईआईटी सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में लोगों को बायोडिग्रेडेबल इको-फ्रेंडली प्लास्टिक उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक क्षेत्र के साथ हाथ मिलाने की योजना बना रहा है। आईआईटी के एक सूत्र ने बताया कि, "आईआईटी इंडस्ट्री के साथ मिलकर बायोडिग्रेडेबल इको-फ्रेंडली प्लास्टिक बनाएगा." यह बयान केंद्र सरकार के 1 जुलाई से एसयूपी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने के मद्देनजर आया है।  इंडस्ट्री के साथ काम करेगा आईआईटी आईआईटी के रिसर्च और डेवलपमेंट के डीन डॉ विमल कटियार ने संवाददाताओं को बताया कि, "आईआईटी गुवाहाटी स्वदेशी रूप से विकसित बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक, पॉलिमर और रेजिन का उपयोग करके कैरी बैग, फूड ट्रे, खिलौने और चिकित्सा उपकरण बनाने में विभिन्न परियोजनाओं पर क...